आजमगढ़ में स्कूल बस डिवाइडर से टकराई

04 NOV 2019
51  
0

आज़मगढ़ में  स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस में सवार 16 बच्चे घायल हो गए जिन्हे ट्रामा सेंटर अतरौलिया में भर्ती कराया गया, 1 बच्चे की हालत गंभीर है, हम आपको बता दें कि सभी बच्चे वाराणसी टूर पर गए थे जहां से वापस आते समय ये हादसा हुआ, बस में कुल 53 बच्चे थे सवार, 16 बच्चों को आई चोट, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से डिवाइडर से टकराई थी बस, अम्बेडकर नगर के विद्या मंदिर के हैं सभी छात्र, आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर की घटना


leave a comment