अयोध्या : एक ही कमरे में मृत पड़े मिले सगे भाई, किराये पर रहता था परिवार

15 JAN 2020
241  
0

अयोध्या. धर्मनगरी अयोध्या में एक ही परिवार के दो सगे  भाइयों की रहस्यमय हालात में मौत हो गयी. ये घटना जनपद अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग की है जहां किराए का मकान लेकर रहने वाले सिख भाई घर के अंदर मृत पाए गए. बताया ये जा रहा है कि मृत भाइयों का पिता घर्म में ही था उसे इस बारे में भनक तक न लगी. जब सुबह घर में मेड आयी तो उसने घर में पसरा सन्नाटा देखकर पड़ोसियों को बुलाया. 


पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना 

जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से से काफी मशक्क्त करने के बाद दरवाज़ा खोला, तो दोनों भाई कमरे में अलग-अलग बेड पर जसवीर सिंह और करतार सिंह मृत पड़े मिले. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. पड़ोसियों ने बताया कि ये सिख  फैमिली लगभग 60 सालों से रह रहा था. उन्होने यह भी बताया कि मृतकों के पिता का मानसिक स्वास्थ ठीक नहीं रहता है.
  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार 

पड़ोसियों ने बताया कि  बलवंत सिंह की शहर में चौक क्षेत्र में दुकान है. पिता के अलावा छोटे बेटे करतार सिंह (40) का भी मानसिक स्थिति सही नहीं थी. जबकि बड़ा बेटा जसवीर सिंह(60) ही ठीकठाक था. दोनों बेटों की शादी भी नहीं हुई थी. हरदिन की तरह मेड काम करने के लिए सरदार बलवंत सिंह के घर पहुंची. और काफी आवाज देने के बाद भी कोई भी घर से नहीं निकला तो उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन करने के बाद घर में काम करने वाली मेड से भी पूछताछ की. क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति साफ़ हो सकेगी. 
 


leave a comment