हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवती ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. कहा ये जा रहा है कि युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर खुद को आग लगाई है. आग से बुरी तरह झुलस चुकी युवती की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आये लोगो ने किसी तरह आग बुझाकर आनन-फानन में गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया. आग से बुरी तरह झुलस चुकी युवती की चिंताजनक हालत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे इलाज़ के लिए लखनऊ भेज दिया. लेकिन हरदोई से लखनऊ ले जाने के दौरान ही युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
1 वर्ष पहले तय हुई थी शादी
कहा ये भी जा रहा है कि खुद को प्रेमी के घर जाकर आग के हवाले करने वाली युवती की शादी करीब 1 साल पहले प्रेमी से तय हो गई थी. लेकिन बाद में उसकी शादी किन्ही कारणों टूट गई थी. हालांकि आग लगने के इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराई गई है. हालांकि पुलिस मामले के कारणों को तलाशने में जुटी गई है.
रास्ते में तोड़ा दम
खुद को आग लगाने वाली युवती कछौना थाना क्षेत्र मन्ना पुरवा गांव की रहने वाली है. रीता वर्मा (23) ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए लखनऊ भेज दिया. इलाज़ के लिए लखनऊ ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
नहीं मिली तहरीर
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि खुद को आग के हवाले करने वाली युवती की शादी एक साल पहले प्रशांत नाम के युवक से तय हुई थी लेकिन किसी वजह से शादी टूट गई थी. अपनी शादी टूटने की वजह से क्षुब्ध होकर युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है.