गुस्साई भीड़ ने कथित जेबकतरे को बेल्ट से पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया

29 JAN 2020
311  
0

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां रोडवेज बस में सवार शिकोहाबाद के व्यवसायी की कथित तौर पर पैसे चुराने के आरोप में एक युवक को गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ कर बुरी तरह जमीन पर पटक दिया और बेल्ट व लात घूसों से जमकर पीटा.


 शिकोहाबाद की है घटना 

चोरी का ये पूरा मामला शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे का है. जहां शिकोहाबाद के व्यापारी अजय कुमार बस में बैठकर आगरा जा रहे थे उसी समय बस में सवार कथित जेबकतरों ने उनकी जेब में से 16 हजार रुपए चुरा लिए. बस सवार अन्य यात्रियों ने इस घटना को देखकर चोरों को पकड़ने की कोशिश की. जिनमें से तीन चोर किसी तरह मौक़ा पाकर भाग निकले. लेकिन एक को वहां पर मौजूद भीड़ ने दबोच लिया. उसके बाद भीड़ ने उसे बेल्ट और लात घूसों से पीटा. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को किसी तरह से छुड़ाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है. 


 


leave a comment