अलीगढ : जामिया के रजिस्ट्रार और ओएसडी पर लगा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप, जांच शुरू

30 DEC 2019
140  
0

अलीगढ़. जामिया उर्दू मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार और ओएसडी पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाने का आरोप कमल सिंह  नाम के व्यक्ति ने लगाया है. जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. क्वार्सी थाना क्षेत्र के नई आबादी कमला नगर निवासी कमल सिंह पुत्र स्व. दौलत सिंह ने डीआईजी को पत्र लिखकर बताया है कि वह तकरीबन 10 साल से जामिया उर्दू मेडिकल कॉलेज में गार्डनर सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहें  हैं. जिसका पैसा उनके खाते में हर माह पीएफ काटकर आता था, लेकिन सितम्बर माह में ड्यूटी के दौरान रजिस्ट्रार शमुनरजा नकबी और ओएसडी फरहत अली खां ने उनपर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाब बनाया. लेकिन जब कमल सिंह ने विरोध किया तो. उनकी हाज़िरी लगनी बंद कर दी गयी और सैलरी भी रोक दी.

10 सालों से कर रहा है कार्य 


 डीआईजी से मामले की शिकायत के बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्वार्सी थाना क्षेत्र के नई आबादी कमला नगर निवासी कमल सिंह पुत्र स्व. दौलत सिंह ने डीआईजी पत्र लिखकर शिकायत है. पत्र में उसने कहा कि वह लगभग 10 वर्षों से जामिया उर्दू मेडिकल कॉलेज में गार्डनर सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा है. जिसका पैसा उनके खाते में हर महीने वेतन आता था, लेकिन सितम्बर माह में काम पर जाने पर रजिस्ट्रार शमुनरजा नकबी और ओएसडी फरहत अली खां ने उनपर जबरन धर्म परिवर्तन के करने के लिए दबाव डाला. उनके विरोध करने पर उनकी हाज़िरी लगनी बंद कर दी गयी और सैलरी भी नहीं दी गयी.

कठोर कार्रवाई की बात कही 
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी आकाश कुलहरि ने क्वार्सी थाने के निरीक्षण को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. जिसके बाद इंस्पेक्टर ने त्वरित एक्शन लेते हुए रजिस्ट्रार और ओएसडी के खिलाफ धारा 153a, 406, 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एसएसपी ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.  


leave a comment