आगरा. उत्तर प्रदेश के सिकंदरा क्षेत्र से एक वकील का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस सकते में आ गई. अपहृतकर्ताओं ने फ़ोन करके 50 लाख रुपए मांग की है. पुलिस जानकारी के अनुसार ये फोन कॉल राजस्थान से किया गया है. इसके बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है. अधिवक्ता अकरम का पता लगाने के पुलिस ने कई टीम गठित कर दी.
गौरतलब है कि आगरा के सिंकदरा क्षेत्र से बीती 3 फरवरी को फिरोजाबाद के मोहल्ला राजपुताना के रहने वाले अधिवक्ता अकरम अंसारी आगरा के सदर तहसील में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. इसी दौरान उनके रिश्तेदारों ने कारगिल पेट्रोल पंप के पास से उनको आटों में बैठा दिया था, इसके बाद से उनके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने अधिवक्ता अकरम अंसारी के भाई असलम अंसारी के पास फोन करके 50 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस नेबताया कि ये फोन राजस्थान के एक गैंग ने किया था.