आगरा.उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां मानसिक विक्षिप्त युवती को दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसके सिर को ईंट से कुछ दिया. जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता को लगभग 20 से ज्यादा चोटें आयीं. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2 दिन पहले हुआ था रेप
बता दें, दुष्कर्म का यह मामला एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र का है. 22 दिसंबर की रात को एक युवक ने मानसिक विक्षित युवती को जबरन उठाकर फैक्ट्री में ले गया जहां उसने युवती से दुष्कर्म किया. और फिर ईंट से उसके सिर पर कई वार करके उसका सिर कूच दिया. और मौके से भाग निकला. सुबह होने पर राहगीरों ने इसकी सूचनी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़िता को तत्काल मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. जहाँ पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. जिसने 25 दिसंबर को इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के मुताबिक 23 दिसंबर को एत्माउद्दौला स्टेशन के पास चिंताजनक हालत में मिली थी जिसके बाद उसको मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की भी पुष्टि की थी. बरहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.