प्रेमिका से मिलने घर में घुसे युवक की धुनाई करके परिजनों ने किया पुलिस के हवाले

17 JAN 2020
207  
0

महराजगंज. जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर में घुसे युवक को किशोरी के परिजनों ने उसे पकड़कर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने थाने में इस मामले की तहरीर दे दी है. जिसमें लिखा है कि आरोपी युवक मुन्ना पुत्र परदेशी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर का निवासी है और कई महीनों से उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था. सूत्रों की माने तो आरोपी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर मे घुस गया था. जिसको परिजनों ने पकड़कर पहले जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध 376 , 323 , 504 , 120 बी और 3 / 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 


leave a comment