सीतापुर. 28 बटालियन एटा के पीएसी सिपाही ने केंद्रीय आयुध भंडार में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में अपनी सरकारी राइफल से करीब 20 राउंड फायरिंग की. फायरिंग से केंद्रीय आयुध भंडार में तैनात सिपाहियों सहित पीएसी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. किसी अनहोनी को लेकर आनन-फानन में सिपाहियों ने मोर्चा संभाला लेकिन कुछ देर बाद अपने साथी के द्वारा फायरिंग किए जाने की जानकारी होने के बाद अधिकारियों व ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने राहत की सांस ली. ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने काफी मशक्कत के बाद सूझबूझ का परिचय देते हुए सिपाही सुरेंद्र सिंह को काबू में किया और उसकी राइफल लेकर जमा करा ली.
उप सेनानायक हरि गोविंद ने बताया कि आयुध भंडार में तैनात 28 बटालियन एटा की पीएससी कंपनी सुरक्षा में लगी हुई थी. उसका सिपाही सोमेंद्र सिंह मोर्चे ड्यूटी पर था. शराब के नशे में धुत्त होकर सिपाही ने करीब 20 राउंड फायरिंग किया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. अब स्थिति सामान्य है.
मेडिकल में शराब पीने की हुई पुष्टि
पीएसी अधिकारियों ने देर रात गुपचुप तरीके से नशे में धुत सिपाही का मेडिकल परीक्षण करवाया जिसमें उसके शरीर में एल्कोहल होने की पुष्टि हुई. ऐसी के अधिकारियों ने आरोपी सिपाही सुरेंद्र सिंह को देर रात एटा पीएससी रवाना कर दिया और पूरे मामले की रिपोर्ट एटा सेनानायक को भेज दी. दरअसल सीतापुर में स्थित केंद्रीय आयुध भंडार में पूरे उत्तर प्रदेश का गोला बारूद रखा हुआ है. यहीं से जिले व पीएसी के जवानों को कारतूस सहित गोला बारूद दी जाती है. इसकी सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की सभी बटालियनों की समयबद्ध तरीके से सुरक्षा को लेकर में ड्यूटी लगाई जाती है.
वर्तमान में केंद्रीय आयुध भंडारण की सुरक्षा को लेकर एटा पीएसी की एक कंपनी तैनात है. कंपनी में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह 3 नंबर पोस्ट पर तैनात था. जहां उसने नशे की हालत में अपनी सरकारी राइफल से ताबड़तोड़ 20 राउंड फायरिंग की. अचानक हुई केंद्रीय आयुध भंडारण में फायरिंग की घटना से अधिकारियों व ड्यूटी में तैनात सिपाहियों में अफरा-तफरी मच गई.
सिपाही के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई
मौके पर मौजूद सिपाहियों ने काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया और सिपाही को पकड़कर उसकी राइफल जमा करा ली. ड्यूटी के दौरान शराब पीना अनुशासनहीनता है इस पूरे प्रकरण से एटा के कमांडेंट को अवगत करा दिया गया है. सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
पहले जा चुका है सिपाही जेल
इससे पहले भी फायरिंग करने वाला सिपाही सुरेंद्र सिंह 27 बटालियन पीएसी सीतापुर में रह चुका है. पीएससी में तैनाती के दौरान वह सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आवाज निकाल कर अधिकारियों को फोन करता था इसी मामले को लेकर सिपाही सुरेंद्र जेल भेजा गया था.