मिड-डे मील की दाल में मिला चूहा, खाना खाने से 9 बच्चें हुए बीमार

04 DEC 2019
141  
0

मुजफ्फरनगर. मिर्जापुर में बच्चों को स्कूल में नमक रोटी  और सोनभद्र में 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को परोसने का मामला अभी पूरी तरीके से शांत भी नहीं था. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले से मिड डे मिल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में चूहा मिलने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मिड डे मिल खाने वालों बच्चो के बीमार होने की भी सूचना  मिली है. यह घटना मुस्तफाबाद के पंचेडा में स्थित एक इंटर कॉलेज की बताई जा रही है 

बच्चो की बिगड़ी तबीयत 
 यह पूरी घटना मुजफ्फरनगर की नई मंडी थाना के गांव मुस्तफाबाद के इंटर कॉलेज का है. जहाँ स्कूल मेनू के अनुसार खाने में दाल चावल बना था. जिसको खाने के बाद लगभग 9 बच्चो की हालत बिगड़ने लगी. बच्चों  की तबियत को बिगडती देख उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.  खाने की जांच करने के दौरान खाए में मरा हुआ चूहा मिला। हापुड़ की संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल पहुँचाने की जिम्मेदारी थी.

अधिकारी झाड़ते रहे पल्ला 
 डीएम सेल्वा कुमारी के आदेश पर मौके पर जांच करने पहुंचे बीएसए और एसडीएम सदर उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हालांकि इस पूरे प्रकरण में किसी भी दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अधिकारीगण जाँच की बात कहकर अपना हाथ बचने में लगे है. और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कह रहे है. 
 


leave a comment