बागपत. सूबे के बागपत जिले की एक रेप पीड़िता को धमकी मिल है कि यदि उसने कोर्ट में गवाही दी तो उसे उन्नाव कांड जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. धमकी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता की सुरक्षा के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. दरअसल रेप मामले में पीडिता की गवाही होनी है. ऐसे में गवाही से पहले ही उसके घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. जिसमें लिखा है कि, यदि उसने कोर्ट में जाकर गवाही दी तो उसका हश्र भी उन्नाव काण्ड की पीड़िता जैसा ही होगा.
काफी दिनों से कर रहा था ब्लैकमेल
ये पूरा मामला बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, जहाँ रहने वाली पीड़ित युवती दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग करतीं थी. युवती ने आरोप लगाया है कि तकरीबन एक साल पहले उसके गांव के ही रहने वाले सोहरन नाम के युवक ने पीड़ित युवती को किसी काम के बहाने से बुलाकर उसे अपने दोस्त के रूम पर ले गया. और फिर उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. और इस युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया. और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए इस बीच वह युवती का लगातार यौन शोषण करता रहा. युवक की प्रताड़ना से आहत होकर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में मामला दर्ज करवाया.
गवाही से पहले मिल रहीं है धमकियां
रेप के इस मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को दिल्ली की रोहणी कोर्ट होने वाली है. जिसमें पीड़िता की गवाही भी होनी है. लेकिन गवाही से पहले पीड़िता के घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा होने के बाद पीड़िता का परिवार सदमें में है. घर के बाहर चस्पा मिले पोस्टर में लिखा है कि, यदि उसने कोर्ट में जाकर गवाही दी तो उसका हश्र भी उन्नाव काण्ड की पीड़िता जैसा ही होगा. परिजनों ने बताया कि उनको नहीं पता है कि किसने ये धमकी भरे पोस्टर चिपकाये हैं पर उन्हें इसके पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं. और किसी भी प्रकार की उनके साथ उन्होनी न हो इसलिए उन्होंने सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.
वहीँ दूसरी ओर सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस पीड़िता के घर पहुँच गयी है. पुलिस ने बताया कि रेप का मामला दिल्ली में दर्ज़ है. इसलिए मामले की सुनवाई भी वहीँ होगी. लेकिन घर के बाहर जो पोस्टर मिला है उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसलिए पीड़िता के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जा रही है.