छेड़खानी करने पर नंगा करके निकाला जुलूस, एसपी ने नारी शक्ति मोबाइल प्रभारी को किया निलंबित

02 DEC 2019
740  
0

जालौन. नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसके कपड़े उतारकर गांधी प्रतिमा की 7 परिक्रमा लगवाई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले में एसपी ने नारी शक्ति मोबाइल प्रभारी एसओ रजनी मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के माहिल तालाब के पार्क में युवक को नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी उस समय महंगा पड़ गया, जब स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर धुन दिया. इसके बाद अर्द्धनग्न कर उरई कोतवाली तक जुलूस निकाला और पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान गांधी प्रतिमा की 7 परिक्रमा भी लगवाई. बता दे कि पूरा मामला उरई के माहिल तालाब के पार्क का है.  युवक ने पार्क में खेल रही नाबालिग लड़की को अकेला पाकर उस के साथ अश्लील हरकतें चालू कर दी. बच्ची के विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पहले उसकी पिटाई की फिर अर्द्धनग्न अवस्था मे युवक का जुलूस निकाल कर पुलिस को सौंप दिया गया.
 


leave a comment