दिल्‍ली अग्निकांड ने छीना बुढ़ापे का सहारा, बुजुर्ग बाप का रो - रोकर हुआ बुरा हाल

10 DEC 2019
153  
0

मुरादाबाद. दिल्ली (New Delhi) के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में 8 दिसंबर की सुबह लगी भीषण आग में मुरादाबाद के रहने वाले दो सगे भाई इमरान और इकराम का शव गांव पहुंचने पर हरेक की आंखें नम हो गईं. चीख व चीत्कार के बीच पूरा गांव गम में डूब गया, वहीं जवान बेटों को कंधा देने वाले पिता की आंखों के आंसू सूख गए. इमरान व इकराम के परिजन व करीबी दहाड़  मारकर रोने लगे. घर की महिलाओं को संभालना मुश्किल हो गया. गांव की गलियों में ग्रामीणों की भीड़ से रास्ते जाम हो गए.

कुरी रवाना गॉंव के रहने वाले जमील अहमद किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए मज़दूरी करते हैं. जमील अहमद  के कुल पांच बच्चे थें.जिनमे इमरान सबसे बड़ा था. जिसने घर से बाहर जाकर मज़दूरी करने की ठानी।.और अपने  साथ छोटे भाई को भी लेकर वह दिल्ली चला गया. जिसके बाद ही घर की  माली  हालत में  सुधार  होना ही शुरू हुआ ही था.  तब तक इस अग्निकाण्ड ने जमील अहमद के दोनों बेटों को उनसे छीन लिया.
 


leave a comment