औरैया: गैंगरेप मामले में डीएम के हस्तक्षेप के बाद दर्ज़ हुआ मुकदमा

10 DEC 2019
202  
0

औरैया: उत्तर प्रदेश  में इन दिनों अपराध  के नए नए मामले सामने आ रहे  उन्नाव, मैनपुरी संभल और कानपूर की घटना के बाद अब औरैया जिले से गैंगरेप की खबर आ गयी है. औरैया जिले में 11 वीं की छात्रा का अपहरण कर उससे कार में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जानकारी तब हुई जब जिलाधिकारी के आदेश के बाद तकरीबन एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  गैंगरेप का मामला दर्ज किया. वहीँ पीडिता का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ हुई घटना का वीडियो भी बना लिया था. और पीड़िता ने शादी करने का झूठा वादा करके किसी तरह अपनी जान बचायी . जिसके बाद पीडिता ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाने शिकायत भी दर्ज करायी थी.  लेकिन पुलिस ने मामले का का समझौता कराके  केस को रफा- दफा  करने का प्रयास भी किया.

शनिवार को छात्रा ने एक बार फिर से  पुलिस को तहरीर दी और तब  इस मामले को दर्ज किया गया. पीड़ित युवती ने बताया कि 29  नवम्बर को वह अपने  घर से कोचिंग के लिए निकली थी. और वह दिन के करीब  2  बजे बाज़ार से सामान लेकर अपनी  स्कूटी से तिलक महाविद्यालय के पीछे पहुंची ही थी,  तभी वहां कार में सवार होकर आये चार लोगों ने और पीड़िता की स्कूटी के आगे  अपनी चार लगा दी और उसको  जबरन  अपनी चार में  उठाकर  डाल लिया. और तमंचा दिखाकर उसको चुप रहने के कहा. और उसका मुंह दबा करके कानपुर की ओर ले गये. और रास्तें में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था.  


डीएम  के दखल के बाद लिखा गया मुकदमा 

पीड़िता ने बताया कि चार घंटे तक सभी आरोपियों  ने उसके साथ चलती कार में गलत काम किया. और धमकी दी कि यदि वह  इस बात का कहीं जिक्र करेगी तो उसे जान से  मार  देंगे.  पीड़िता ने घर पहुँच कर अपने परिजनों को अपने साथ हुई  घटना की पूरी  जानकारी दी. तो  परिजनों ने महिला थाने जाकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी.  लेकिन पुलिस ने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया.  पुलिस ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि समझौता कर लो नहीं तो तुम्हे अपनी जान भी गंवानी पड़  सकती है. 
जिसके घबराकर पीड़िता डीएम से मिलकर मामले की उनको पूरी जानकारी दी और न्याय पाने की गुहार लगायी.  तब जाकर डीएम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया.  लेकिन पीड़िता का मेडिकल अभी तक नहीं हो पाया है.


 


leave a comment