कानपुर. पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक रेप के आरोपी के पैर में गोली लगी है. गोली लगने के तुरंत बाद रेप आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज़ चल रहा है. खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने दो दिन पहले मूकबधिर युवती के साथ रेप किया था. मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किये हैं.
मूक बधिर युवती को बनाया हवस का शिकार
बता दें कि, बिठूर कोतवाली के एक गांव में एक मूकबधिर लड़की अपनी मां के साथ चारपाई पर सो रही थी. लेकिन रात में जब लड़की की मां की किसी कारण आँख खुली तो उसकी बेटी उसके पास नहीं थी. देखते ही देखते उसने परिवार के अन्य लोगों को जगाकर इसकी सूचना दी जिसके बाद लड़की की तलाश शुरू की गयी घर से कुछ दूरी पर से कुछ आहट सुनाई दी. जहां पर मौजूद युवक मौके पर पुआल से निकला और भागने की कोशिश करने लगा जिसे लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया. युवती भी वही बदहवास हालत में पड़ी मिली. मामले की पूरी जानकारी होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को बिजली के खम्भे से बाँध दिया और उसकी जमकर पिटाई भी की. बताया जाता है कि आरोपी युवक पड़ोस के ही गांव का ही रहने वाला है. जिसका नाम संजय गौतम है. जो बाद में किसी तरह मौका पाकर मौके से भाग निकला.
पुलिस गश्त के दौरान दिखा संदिग्ध
उधर बिठूर पुलिस ने दावा है कि रात को लगभग 2.30 बजे वह गश्त कर रही थी. तभी वहां मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता दिखाई पड़ा. जिसने पुलिस की 112 की गाड़ी देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. और पीछा कर रही पुलिस पर उसने गोली भी चलाई. बाद में पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. जिसने दो दिन पहले ही युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दावा किया है कि संजय छिपने के लिए उन्नाव जाने की फिराक में था.