अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में कल शुक्रवार देर शाम हुक्का बार की आड़ में चल रहे नशे के ठिकाने पर पुलिस टीम ने छापे मारी की. पुलिस ने संचालक सहित 24 युवकों को मौके पर धर दबोचा. मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ ही भारी मात्रा में फ्लेवर्ड तंबाकू, आधा दर्जन हुक्के बरामद किये और सभी युवकों को हिरासत में लेकर हुक्का बार को सील कर दिया.
ख़बरों के अनुसार, रामघाट रोड के किशनपुर तिराहे पर अलाद्दीन हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि तंबाकू के कश लगाने के बाद गला सूखने पर यहां कोल्डड्रिंक पिलाई जाती थी. वहीं हुक्का पीने वाले युवाओं में हाईस्कूल और इंटर में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या अधिक है.
मौका-ए-वारदात पर नशीली दवाओं के अतिरिक्त मिंट फ्लेवर, स्ट्राबरी फ्लेवर, रोमियो सहित कई फ्लेवर के तंबाकू के अलग अलग ब्रांड मिले हैं, जो हुक्के में उपयोग किये जाते हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने बरामद हुई सामाग्री को सील करके कब्जे में ले लिया है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने कहा कि, कई और अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई की गयी है. जिसमे बार मालिक समेत 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.