खाते से ऑनलाइन 75 हजार रुपए की फर्जी तरीके से धन निकासी करने वाले 04 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

01 SEP 2020
124  
0

गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देशन व  अशोक कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधिकारी अपराध/ गोरखनाथ एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया। थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 827/20 धारा 419/420 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट के अनावरण हेतु साइबर सेल व थाना सहजनवा की संयुक्त टीम लगी हुई थी खाते से ऑनलाइन 75 हजार रुपए की फर्जी तरीके से आनलाइन धन निकासी करने वाले अभियुक्तो को साइबर सेल टीम की मदद से थाना सहजनवा की पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना पीपीगंज में मु0अ0सं0 827/20 धारा 419/420 भादवि0 व 66 आईटी पंजीकृत है।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि आवेदक कृष्ण कुमार मेरे घर पर आते जाते थे और मुझे एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड देते थे। मैने आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आये OTP को प्राप्त कर इन्टरनेट बैकिंग चालू कर लिया और AMAZON से Oneplus की 02 अदद मोबाइल (कीमत कुल रू0 74998.00) की ऑनलाइन खरीदारी करके अपने मित्रो/ सहयोगियो के माध्यम से बेच दिया। 

आमोद कुमार शुक्ला उर्फ दीपक शुक्ला पुत्र  योगेन्द्र नारायण शुक्ला निवासी नगरा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।

निखिल रंजन पुत्र  राजेश कुमार गुप्ता निवासी तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर। अभिषेक मौर्या पुत्र  जवाहर मौर्या निवासी भरवलिया तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर। आनन्द गौड़ पुत्र गोरख प्रसाद गौड़ निवासी बनौड़ा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया


leave a comment