प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच में जुटी

06 FEB 2020
268  
0

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 4 लोगो की मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के कसव में एक घर के अंदर 4 लोगों के शव मिले हैं. एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत से इलाके में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से एक महिला और तीन बच्चों के शव बरामद किये हैं. पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

पड़ोसियों ने घर जाकर देखा 

एक घर के अंदर 4 लोगों के शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह काफी देर हो जाने के बाद भी घर से कोई भी नहीं निकला तो पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पूरी तरह सन्न रह गए.घर के अंदर 4 चारों शव पड़े हुए थे. इनमें मन्जू देवी(35), प्रिया (8), अन्नू (6 ) और रितिक (4 ) शामिल है. 

बीती शाम निमंत्रण में गए थे 

ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के चारों लोग बीती शाम निमंत्रण में गए थे. और निमंत्रण से लौटने के बाद घर आकर सो गए. गांव के लोगों ने बताया कि मृत मंजू के पति रत्नेश पासी मौत लगभग 3 साल पहले हो गई थी. हालांकि अभी तक चारों की मौत का कारण नहीं स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. 


 
 


leave a comment