कन्नौज. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बीच हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गयी. लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर जनपद मुरादाबाद में तेज़ रफ़्तार कैंटर सवारी बैठाये थ्री व्हीलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि थ्री व्हीलर में बैठे 4 लोगों की तुरंत मौत हो गयी.
यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाले शव
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हरीश चंद्र पंडित दो महिलाओं के साथ देर रात गुरुग्राम से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे. हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है पर कहा ये जा रहा है कि रात के वक्त कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा के निकट ड्राइवर को नींद आ जाने से कार डिवाइडर से टकरा गयी. गाड़ी की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार उलट- पलट गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में से मृतकों के शवों को बाहर निकाला. इसके बाद उनके पास से मिले कागजातों से जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है.
मुरादाबाद में कैंटर थ्री व्हीलर से भिड़ी
वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद में अनियंत्रित कैंटर और थ्री व्हीलर की भिड़ंत में थ्री व्हीलर में बैठे 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थाना क्षेत्र छजलैट के निकट हुए इस हादसे में गौरव (30), मिथुन (22),अनुज (21) के अलावा चालक अज्ञात शामिल है. पुलिस ने थ्री व्हीलर में टक्कर मारकर भाग रहें कैंटर को कब्जे में ले लिया है