अपराध
बिहार:मंगलवार को मुजफ्फरपुर शहर के सटे कच्ची-पक्की इलाके में एटीएम मशीन में कैश लोड करने से ठीक पहले अपराधियों ने रुपये से भरा बक्सा लूट लिया। बता दे कि मंगलवार को एक्सिस बैंक के एटीएम में एजेंसी के कर्मचारी कैश लोड करने आये थे। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने 24 लाख रुपए से भरा बक्सा लूट लिया। मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसी कर्मचारी कैश वैन से उतर कर एटीएम की तरफ बढ़े ही थे की अप्राधिओं ने इस घटना को अंजाम दे दिया बता की यह घटना दोपहर लगभग सवा एक बजे की है।पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 10 दिन में यह दूसरी बड़ी लूट है। एक सप्ताह पहले कुढ़नी में ग्रामीण बैंक की कमतौल शाखा से अपराधियों ने 13 लाख लूट लिए थे।