गोंडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा स्थित थाना क्षेत्र उमरी बेगम गंज में ऐली परसौली कैथी घाट के निकट सरयू नदी में मंगलवार को नाव पलट गयी हैं. बताया ये जा रहा है कि पीपे के पुल से टकराने से नाव पलट गई, जिस समय ये हादसा हुआ नाव में करीब 32 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों के नदी में नदी में डूबने की बात कही जा रही है. और 12 लोग स्वयं तैरकर नदी से निकला आये हैं, जबकि संदीप गुप्ता नाम के एक आदमी के शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला है.
राजनीतिक इच्छा शक्ति में कमी के चलते पीपे के पुल का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण रहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. दर्जनों की संख्या में नाव में सवार 12 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए थे, जबकि अभी काफी संख्या में नाव सवार लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है.
मौके पर तैनात है डॉक्टरों की टीम
जिस समय ये हादसा हुआ कहा ये जा रहा है कि अयोध्या जिले के रूदौली थाना क्षेत्र की तरफ से लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर नदी से एक शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों के अलावा एसपी, सीओ तरबगंज, पुलिस फोर्स व गोताखोर भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. हादसे के शिकार हुए लोगों में से ज्यादातर लोग अयोध्या के रहने वाले बताये जा रहें हैं. नाव पलटने की सूचना पाकर डीएम भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया. घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात कर दी गयी है.