हादसा
अलीगढ़. पेट्रोल भराकर लौटते समय दो बाइकों की हुई आमने सामने टक्कर. शुक्रवार शाम हुए इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाई पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर आलमपुर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.आलमपुर के जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार राणा ने बताया कि अभिषेक, रजनीश पेट्रोल भरवा कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोगों की हालत गंभीर हो गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.