हसनपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

05 JUN 2023
112  
0

A.kumar

हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के सभी विद्यालयों में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण का कार्य किया गया। इस दौरान शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण से सम्बंधित व पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं इसके अलावा पेड़ पौधे के बारे में बताया कि ये पेड़ पौधे ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय धनवती व अन्य विद्यालयो में ने विभिन्न पौधे का पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र छात्राओं व लोगों को जागरूक भी किया। पौधरोपण के बाद शिक्षकों ने कहा कि पूर्व में कोरोना महामारी भी ऑक्सीजन के बारे में हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने की सीख दे गई है। इसलिए हम सभी हर व्यक्ति को पेड़ लगाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर विजय यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन, सुमन कुमारी, रजनीश कुमार, सौरभ सिंह, वीरेंद्र यादव सहित सभी एचएम, शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


ज्ञान

leave a comment