गृह मंत्री- अमित- अमित शाह के- पटना आगमन को- लेकर ट्रैफ़िक वेवस्था को किया गया डायवर्ट

25 FEB 2023
30  
0

 

पटना…..केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि डुमरा चौकी से लेकर बेली रोड डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान के इलाकों में कल 4:00 बजे शाम से लेकर 6:00 बजे तक काफी हेवी ट्रेफिक होने की संभावना है इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वह अल्टरनेटिव रास्ते का यूज़ करें और. टीवी ट्रैफिक के बचे गौरतलब है कि कल 4:00 बजे के बाद अमित शाह का पटना एयरपोर्ट से ज्ञान भवन आने का कार्यक्रम है ज्ञान भवन में वे कार्यक्रम में भाग लेंगे.


leave a comment