वाराणसी. निर्भया गैंगरेप केस के आरोपियों को जल्द फांसी पर लटकाने के लिए सारे देश के लोग दुआ मांग रहें हैं. इसी क्रम में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के लोग भी मां गंगा की आरती कर उनसे मन्नत मांग रहें है कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया लटकता देख सकें. इसके लिए महाराष्ट्र से सैकड़ों की तादाद में लोग काशी आए और माँ गंगा से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की दुआ मांगी.
निर्भया को समर्पित की यात्रा
हर साल की तरह इस बार भी महाराष्ट्र से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक काशी आये. बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे दल ने मां गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने मां गंगा का पूजन किया. वैसे तो महाराष्ट्र से सैकड़ों की तादाद में पर्यटक हर बार बनारस आते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ये यात्रा निर्भया के नाम की.
मां गंगा से है आशा
सारे पर्यटकों ने गंगा आरती के दौरान अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मां गंगा का पूजन करते हुए मां गंगा से विनती की निर्भया के दोषियों को 1 फ़रवरी के दिन फांसी दे दी जाये. महाराष्ट्र से अपनी वाराणसी यात्रा पर आये पर्यटक बाबुल ने बताया कि निर्भया के दोषियों ने फांसी से बचने का हर हथकंडा लगभग अपनाकर अबतक बचते रहें हैं इसलिए सिर्फ मां गंगा से ही उम्मीद लगायी जा सकती है. इसलिए हम लोग मां गंगा का पूजन कर दोषियों की फांसी की कामना कर रहें हैं.