हज यात्रा से सारे गुनाह धूल जाते है । हुसैन

03 SEP 2023
45  
0

A.siwan/

राष्ट्र की उन्नत और अनवरत सौहार्द की मांगी .
जीरादेई । हज यात्रा से लौटे विजयीपुर के एक यात्री का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और बधाई दी। हाजी पीर मोहम्मद अंसारी ने बताया की हज यात्रा के दौरान वे मक्का और मदीना गए। उन्होने कई  धार्मिक स्थलों का दर्शन किया।इस दौरान राष्ट्र की तरक्की सदियों से चली आ रही आपसी प्रेम व सौहार्द हमेशा कायम रहने की दुआएं भी की। हाजी के लौटने की खुशी में सवजनों ने जलसा सह स्वागत समारोह का आयोजित किया । विजयीपुर निवासी 
 हाजी पीर मोहमद अंसारी के पवित्र हज यात्रा से वापसी पर आयोजित जलसा आजमगढ़ ( उत्तर प्रदेश) के मौलाना रियासत हुसैन कादरी ,प्रधानाचार्य मदरसा तनवीरुल ओलूम नगर पंचायत जीयनपुर जनपद आज़मगढ़ की अध्यक्षता में हुई। आज़मगढ़ के क़ारी नूरुद्दीन मिस्बाही ने पवित्र ग्रंथ क़ुरान पाक की तिलावत से जलसे का आरंभ हुआ। हाफिज़ सद्दाम हुसैन आज़मगढ़ी का नात पाक सुन कर सभी झूम उठे। मौलवी नूर आज़म की नज़्म खूब सराही गई।अपनी नूरानी तकरीर मे हज की फजीलत बयान करते हुए आजमगढ के  कारी नुरूद्दीन और सिवान के मौलाना नसीर अहमद रिज़वी ने हाजी पीर मोहमद अंसारी को मुबारकबाद पेश की I मौलाना रियासत हुसैन, आज़मगढ़ ने जलसे को संबोधित करते हुए हज की पवित्रता पर रौशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस पवित्र धार्मिक यात्रा से सारे गुनाह धुल जाते हैं। हज से वापसी पर हाजी को नमाज़ का पाबंद होना चाहिए।  अपने आप को गुनाहों से बचाना चाहिए।इनसाफ पसंद होना और  किसी का हक़ मारने से खुद को बचाना चाहिए ताकि हज की पवित्रता बरक़रार रहे।  पीरमहम्मद की धर्मपत्नी शायदा भी हज यात्रा पर गयी थी ।उसने बताया कि  हज यात्रा से आपसी सौहार्द बढ़ता है तथा सारे गुनाह माफ हो जाते है ।सलात व सलाम के बाद माल्यापण कर जलसा संपन्न हुआI इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह राजद नेता हरेंद्र सिंह ,प्राचार्य के के सिंह ,हदीस अंसारी, कादिर अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी अफसर अंसारी ने भी हाजी को पुष्प माला पहना कर बधाई दी ।


leave a comment