अयोध्या. रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की तबियत रविवार रात अचानक ख़राब हो गयी. जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार करके लखनऊ के पीजीआई में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार बीपी बढ़ने व हाई शुगर लेवल के कारण ही उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में डॉ.सुशील गुप्ता की देखरेख में उनका इलाज़ जारी है. डॉ.सुशील गुप्ता ने बताया की सत्येंद्र दास का शुगर बढ़कर 400 हो गया था. और उनका रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था. हालांकि उनकी हालत अब सामान्य है
डॉक्टर सुशील गुप्ता के मुताबिक सत्येंद्र दास हाईबीपी व हाई शुगर लेबल के कारण वे असहज महसूस करने लगे. उनका शुगर लेवल 400 के करीब पहुंच गया था. डॉक्टर सुशील गुप्ता ने बताया कि उनका बीपी लेवल भी काफी बढ़ गया था. जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य है.