संघ प्रमुख अपने 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, संघ के कार्यों की करेंगे समीक्षा

23 JAN 2020
202  
0

गोरखपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 23 जनवरी गुरुवार से अपने 5 दिवसीय गोरखपुर प्रवास पर रहेंगे. उनके साथ सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख, रविंद्र सिरकोले, रविंद्र जोशी और परीक्षित भी गोरखपुर पहुंचे गए हैं. इस दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की पाठशाला लगाई जाएगी.


मिली जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी दिन शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पूर्वी यूपी क्षेत्र, चारों प्रांतों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारकों के साथ सामाजिक समरसता पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. 25 जनवरी को भी आरएसएस प्रमुख सारे कार्यो का जायजा लेते हुए उनकी समीक्षा करके मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद 26  जनवरी को मोहन भागवत गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. ध्वजारोहण करने के बाद आयोजित सभा में लोगों को सम्बोधित करेंगे.

27 जनवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत यूपी के जिला प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे. इसी दौरान बैठक में जनसँख्या नियंत्रण पर भी चर्चा होगी. राममंदिर का हल निकलने के बाद आरआरएस का अगला कदम देश में जनसँख्या कानून को लागू करवाना है. 


leave a comment