प्रयागराज : मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहें हैं श्रद्धा की डुबकी

24 JAN 2020
247  
0

प्रयागराज. माघ मेले के प्रमुख स्नान मौनी अमावस्या पर संगम के किनारे रेती पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सूरज निकले के पहले से ही श्रद्धालुओं का संगम तट पर स्नान शुरू हो चुका है.अबकी बार प्रशासन ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करीब  2 करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की बात कही है. 

संगम तट पर होने वाले माघ मेले के प्रमुख स्नान के लिए मेला क्षेत्र व शहर में 32 सेक्टर बनाये हैं. लगभग 7. 5 किलोमीटर में 18 घाट स्नान करने के लिए बनाये गए हैं. जिनपर डीप वाटर बैरिकेडिंग और जाल लगायी गई है. मेले में स्नान के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. इसी क्रम में उसने एनडीआरएफ के साथ ही जेल पुलिस और गोताखोर भी तैनात किए हैं. मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान की तैनाती की गयी है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में 174 सीसीटीवी कैमरें और ड्रोन कैमरे लगाएं गए हैं. जिनसे मेला परिसर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.


 


leave a comment