मोहन भागवत को ट्रस्ट का परम अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर, अनशन पर बैठे परमहंस दास

06 FEB 2020
284  
0

चंदौली. बीते गुरुवार को केंद्र सरकार ने रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है. राममंदिर ट्रस्ट की जानकारी पीएम मोदी ने लोकसभा में दी. इस ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे. ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन होंगे. ट्रस्ट का ऐलान करने के बाद कुछ लोग सरकार के इस फैसले से निराश हुए है. अब अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को आसीन करने की मांग करते हुए अनशन पर बैठ गए है.

अनशन रहेगा जारी 
.
रामनगरी अयोध्या के रामघाट क्षेत्र के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने आरआरएस चीफ मोहन भागवत को राम मंदिर के लिए बनाये गए ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाये जाने की मांग करते हुए चंदौली के बिलारीडीह स्थित शिव मंदिर पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने बताया कि जब तक आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को ट्रस्ट का अध्यक्ष नहीं बना दिया जाता है तब तक मैं अनशन पर रहूंगा.

फैसले का किया स्वागत 

महंत परमहंस दास ने कहा कि वे राम मंदिर ट्रस्ट बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन आरएसएस प्रमुख को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक विचारधारा वाला हूँ. संघ प्रमुख ने मंदिर मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई है. इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए. 


 


leave a comment