काशी में बनकर तैयार हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मंदिर, इस दिन होगा उद्घाटन

22 JAN 2020
169  
0

वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की नगरी और प्राचीनतम शहरों में से एक काशी के स्वरुप में अब एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. काशी शहर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. इस मंदिर का उद्घाटन जल्द ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के हाथों किया जायेगा.

मंदिर में होगी दलित महिला महंत 

भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक शहर के एक बंगाली परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस व  माता  का नाम प्रभावती था. बता दें कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के जनपद वाराणसी में आजाद हिंद मार्ग स्थित  सुभाष भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार नेता जी के मंदिर का उदघाटन करके मंदिर को आम जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. और नेताजी सुभाष चंद्र के मंदिर में एक दलित महिला को पूजा करने के लिए नियुक्त किया जायेगा. जो हर दिन सुबह और शाम के समय भारत माता की आरती करेंगी.

11 फुट ऊँचा होगा मंदिर 

 बता दें कि ये मंदिर वाराणसी  शहर के सुभाष भवन के बाहरी तरफ बना हुआ है. इसकी ऊंचाई 11 फुट है इसी के अंदर नेताजी की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा ब्लैक ग्रेनाइट से बनी है. मंदिर की सीढ़ियों को लाल और सफ़ेद रंग से पेंट किया गया है. मंदिर को स्थापित करने वाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राजीव ने बताया कि मंदिर का लाल रंग क्रांति का, श्वेत रंग शांति का और काला रंग शक्ति का प्रतीक है. 


leave a comment