जीरादेई ।जनसुराज समिति जीरादेई ने शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुँच इमाम हुसैन की शहादत पर मुस्लिम भाइयों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । जनसुराज के संस्थापक सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि
‘मुहर्रम’ पर हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि - अन्याय व दमन के खिलाफ सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए हजरत इमाम हुसैन साहब ने अपनी शहादत दी थी जो ‘मुहर्रम’ की दसवीं तारीख को हम उनकी शहादत को याद कर अपने प्रदेश में शांति, सद्भावना, प्रेम और भाईचारा विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित होते हैं। जनसुराज के संस्थापक सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष नुरुलहोदा ने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है जिसे कयामत तक याद किया जाएगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर रामेश्वर सिंह ,हरिकांत सिंह , डॉ जमील,इस्माइल अंसारी आदि उपस्थित थे ।