धनवाद-श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत :-भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में प्रत्येक वर्ष पूरे भूमंडल पर श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से व्रत के रूप में सभी सनातनी लोग मानते हैं l
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में वृषभ राशि में चंद्रमा और वृषभ लग्न में भगवान श्री कृष्ण का मथुरा में कंश के कारागार अवतार हुआ था l इसी कारण प्रत्येक वर्ष इस दिन सभी सनातनी लोग जन्माष्टमी का व्रत करते हैं l
कृतिका नक्षत्र में ही 19 अगस्त शुक्रवार को मानेगी वर्ष 2022 की श्री कृष्ण जन्माष्टमी l चंद्रमा रहेंगे वृष राशि में वृष लग्न भी मिलेगा परंतु रोहिणी नक्षत्र का रहेगा आभाव l
वैष्णव सम्प्रदाय और रोहिणी नक्षत्र मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत मनाने वाले 20 अगस्त 2022 शनिवार को मनाएंगे श्री कृष्ण जन्म अष्टमी का व्रत l