मौसम
गोपालगंज :मांझागढ़ प्रखंड में रविवार में सुबह आंधी पानी के साथ आई मूसलाधार बारिश में कई पेड़ गिर गए वही सैकडो एकड़ में लगे धान फसल दुब गए है वही मक्का के फसल सब्जी के पौधे सुख गए है ।लगातार दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण हुए जल जमाव के वजह से किसानों द्वारा किये धान और सब्जी तथा मक्का खेती बर्बाद हो गए है सैकड़ो एकड़ भूमि में लगे धान के पौधे पानी मे दुब गए है वही मक्का के और सब्जी के फसल सुख गए है वही शनिवार को आई मूसलाधर बारिश के कारण अलापुर में सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित होने के साथ दिन भर बिजली सप्लाई भी स्थगित रहा ।