बांदा: शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए के कीमती जेवरात चोरी का होने की वारदात सामने आयी. चोरी होने के बाद शादी वले घर में हलचल मच गई. घर परिवार के सभी लोग चोर की तलाश में जुट गए. काफी देर के खोजबीन के बाद भी भी चोरो का कुछ पता नहीं चल पाया.
ख़बरों के अनुसार यूपी में बांदा शहर के बगली ठाकुर परिवार में लड़की की शादी हो रही थी. उसी समय दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ़ करके बारातियों और घरातियों की आंख में धूल झोंक कर दुल्हन के लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से पुरे इलाके में चोरों का खौफ बना हुआ है. हैरानी की बात है इतने सरे लोगों की मौजुदगी में लोगों के बीच से चोरो ने चोरी कर ली.
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने खबर दी की शहर कोतवाल निवासी समीर सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन किया था, जिनकी बेटी की शादी शहर के सिविल लाइंस इलाके के एक मैदान से हो रही थी. और शादी के दौरान चोर ने गहनों से भरे बैग को वहन से लेकर गायब हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.आलोक मिश्रा के मुताबिक लगभग 10 से 15 लाख रुपये के जेवरात घटना स्थल से चोरी हुए है और कहा की आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.