सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचीव सूरज प्रसाद चौबे महासचिव नियुक्त होने पर पहली बार घोरावल पहुंचने पर सवर्ण समाज के लोगो ने स्वागत किया उपस्थित सवर्ण समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने समाज के हक के लिए लड़ना हमारा कर्तव्य है भीम आर्मी के लोग आज हमारे देवी देवता के उपर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं जिससे मेरी आस्था जुड़ी हुई है जातिगत आरक्षण के कारण सवर्ण समाज के प्रतिभा का गला काट रहा है एससी एसटी एक्ट एक काला कानून है जिसके चलते सवर्ण समाज दहसत मे रहता है इसका दुरुपयोग किया जा रहा है आए दिन कही न कही फर्जी तरीके से एससी एसटी एक्ट मे लोग जेल जा रहे हैं श्री चौबे ने कहा कि आप किसी से उम्मीद मत करे आप की खुद की लडाई है आप को ही लड़ना है किसी भी राजनीतिक दल के सवर्ण समाज के नेता मे हिम्मत नहीं है कि अपने समाज की बात दल में या दल के बाहर या सदन में बोल सके सदन में सवर्ण के खिलाफ पारित विधेयक का मेज थपा कर स्वागत करते हैं इनसे अच्छे दूसरे वर्ग के नेता हैं जो दल में सदन में खुल कर अपने समाज की बात करते हैं सभी राजनीतिक दल सवर्ण समाज को मीठा जहर दे रहा है सवर्ण समाज समाप्त की ओर है पर हम राजनीतिक दलों में दरी कुर्सी बिछा रहे हैं सवर्ण समाज के यूवा वर्ग को कहना चाहता हूं कि युवा नेता सामाजिक नेता माननीय लोगो के साथ सेल्फी लेना बंद करे नेता बनना है तो समाज का नेता बनो समाज आप से उम्मीद करता है समाज को संगठित करे संगठित होकर ही एससी एसटी एक्ट जातिगत आरक्षण से मुक्ति मिलेगीIबैठक में सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष राजू चौबे जिला संजोयक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी पुस्कर शशांक शेखर नीरज कुमार पाठक मनीष कुमार राहुल तिवार अनिल पाण्डेय तनिश आदि मौजूद रहे!