गोपालगंज:मांझागढ़ में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी से गण्डक नदी में बढ़ रहे तेजी से जल स्तर का जायजा नाव से भ्रमण कर वरीय समाहर्ता नेहा कुमारी और अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने गौसिया गण्डक का जायजा लिया जायजा लेने के बाद उन्होंने ने बताया कि गण्डक नदी में पानी बढ़ रहा है लेकिन खतरे के निशान से नीचे है घबराने की बात नही है फिर भी लोगो को सर्तक रहने की आवश्यकता है ।जो लोगो सुरक्षित स्थान पर रहना चाहते है ।वे सुरक्षित स्थान पर रह सकते है । वही दूसरी सारण तटबंध का जायजा लिया गया कही भी बांध में रेन कट नही पाया गया जहाँ रेन कट है वहाँ बोरा में मिट्टी भरकर मरमत कर दिया गया ।वही अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने बताया कि किसी भी इस्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा लोगो को नदी से आने जाने के लिए तीन नाव की व्यवस्था की गई है जिसमे दो नाव चलाया जा रहा है तथा एक नाव में नाव चलाने वाले के जगह टूटा हुआ है जिसका मरमत कराया जा रहा है । इस मौके पर पूर्व मुखिया राधारमण मिश्र मौजूद थे