मुरादाबाद. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस समय अपने चार दिवसीय मुरादाबाद दौरे पर हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिज्ञासा सत्र के दौरान एक बड़ी बात कही. उन्होंने जिज्ञासा सत्र के दौरान संघ कार्यकर्ताओं से चर्चा करते समय संघ की भविष्य की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि संघ के एजेंडे में केवल राम मंदिर था जो अब कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जायेगा. काशी और मथुरा के मुद्दे आरएसएस की आगामी योजनाओं में शामिल नहीं हैं.
संघ का लक्ष्य 2 बच्चों का कानून लागू करवाना
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आरएसएस प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि संघ का अगला लक्ष्य देश के अंदर 2 बच्चों के कानून को लागू करवाना शामिल होगा. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को सही ठहराते हुए कहा कि ये कानून देश के हित में हैं इसलिए संघ ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने राम मंदिर के बारे में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट के बनने तक ही आरएसएस की भूमिका होगी. इसके बाद मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी राममंदिर ट्रस्ट संभालेगा.