प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में लगे माघ मेले में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या बनने वाले में राम मंदिर के प्रतिरूप (मॉडल) का अनावरण किया. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय ने मंदिर के प्रस्तावित माडल का अनावरण करते हुए कहा कि अगले वर्ष यहां पर राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को रखने क़ी ज़रूरत न पड़े. ये भी हो सकता है प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो जाये
सरकार काम कर रही है
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि भारत ने इतिहास क़ी एक बड़ी ग़लती को सही कर लिया है. मंदिर निर्माण के बारे में विहिप क़ी रोल को लेकर उन्होने कहा कि सरकार मंदिर के भव्य स्वरूप के लिए गंभीर हैं. सरकार मंदिर निर्माण के लिए अपना काम अपने तरीके से कर रही है.
अगले वर्ष तक हो सकता है निर्माण
बता दें कि 1989 के बाद से ही हर वर्ष प्रयागराज के कुम्भ या माघ मेले में राम मंदिर के प्रस्तावित स्वरुप को श्रद्धालुओं के मध्य एक संकल्प के तौर पर रखा जाता रहा है. लेकिन 2019 में कोर्ट द्वारा विवादित भूमि का फैसला रामजन्म भूमि के पक्ष में दिए जाने के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ़ होने के बाद इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं के अंदर राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को लेकर एक खास तरह का जूनून देखने को मिल रहा है. विहिप उपाध्यक्ष ने आशा करते हुए कहा कि अबकी बार यहाँ पर सब श्रद्धालु राम मंदिर के मॉडल को देखने आये हो सकता है कि अगले वर्ष तक अयोध्या में मंदिर बन जाए.