एलओसी पर पाक ने फिर किया सीजफा’यर उल्लं’घन, सेना की चौकियों और रिहाइशी इलाकों को बनाया निशा’ना
पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के तीन सेक्टरों में गो’लीबारी कर सीजफा’यर उल्लं’घन किया। उसने भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को नि’शाना बनाने की कोशिश की।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया, “आज लगभग 8 बजे, पाक सेना ने मनकोट सेक्टर , एलओसी के साथ सटे पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में मो’र्टार से गो’लीबारी की।”
इस पर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल गो’लीबारी में किसी के ह’ताहत या घा’यल होने की कोई सूचना नहीं है। इस बीच एलओसी पर हुई फा’यरिंग के मद्देनजर तमाम अन्य इलाकों में भी जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोट इलाके में नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। पाकिस्तान की सेना ने पिछले शुक्रवार को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मो’र्टार दा’गे और गो’लीबारी की।