योगी बोलें, वसूली के डर से महिलाओं को आगे करके करवाया जा रहा CAA का विरोध

22 JAN 2020
244  
0

कानपुर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कानपुर स्थित किदवई नगर में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हए सीएम योगी ने विपक्ष को निशाने पर लिया. सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां CAA के खिलाफ लोगों को गुमराह करने के लिए दुष्प्रचार कर रहें हैं.  देश के अंदर होने वाली देश विरोधी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. योगी ने कहा कि दिसंबर 2019 में सूबे के अंदर हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों को हमारी सरकार ने प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ की भरपाई के लिए नोटिस भेजकर वसूली करने का आदेश हैं. इसलिए अब विपक्ष वसूली के डर से महिलाओं को प्रदर्शन में भेजकर राजनीति कर रहा है.

बीजेपी सरकार राष्ट्रहित के लिए प्रतिबद्ध 

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि सपा,बसपा और कांग्रेस के पापों को भाजपा कार्यकर्ता डोर टू कैम्पेन करके बेनकाब करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है नारे को भारतीय जनता पार्टी ने सच करके दिखाया. मोदी जी ने पिछले साढ़े  पांच सालों में देशहित में कई कदम उठाये हैं. जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां केवल वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी रहीं. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने और तीन तलाक़ को खत्म करने के अलावा राम मंदिर का हल और पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान की है. 

वहीं कांग्रेस, सपा, बसपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियां वोट बैंक को मजबूत करने की खातिर लोगों के बीच सीएए के बारे में दुष्प्रचार करके भ्रमित कर रहीं हैं. लेकिन हम घर-घर जाकर विपक्ष के द्वारा फैलाये दुष्प्रचार को ख़त्म करके हम लोग इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक करने का काम करेंगे.


leave a comment