बाराबंकी. अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के नेता विनय कटियार ने फिर से एक बड़ी बात कह दी है. अपने बाराबंकी दौरे पर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि ये कानून शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि मुस्लिम लोगों के लिए दुनिया के अंदर कई देश है. लेकिन हिंदुओं के पास केवल हिन्दुस्तान ही है. नागरिकता कानून के द्वारा उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी जो धर्म के नाम पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सताए गए हैं.
हिन्दुओं के लिए सिर्फ भारत
जनपद बाराबंकी में पार्टी कार्यकर्ता रामसजीवन वर्मा के यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विनय कटियार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौररन विनय कटियार ने कहा कि मुस्लिम नागरिको के लिए दुनिया भर में कई सारे देश हैं पर हिन्दुओं के लिए सिर्फ हिन्दुस्तान ही है. ये कहते हुए एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि यदि बीजेपी सरकार अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के सताए अल्पसंख्यकों को कानून लाकर नागरिकता देने का काम कर रही है तो विपक्ष को क्यों खल रहा है. उन्होंने नागरिकता कानून का विरोध करने वाली बसपा, ममता की टीएमसी और कांग्रेस लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहीं हैं क्योंकि जनता ने इन्हें नकार दिया है.
घाघरा अब सरयू
राम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुना दिया है. राम मंदिर ट्रस्ट के घटहां का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. और जल्द ही राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा. घाघरा नदी का नाम बदल कर सरयू कर दिए जाने का फैसले का स्वागत करते हुए विनय कटियार ने कहा नाम बदलने का कारण इसकी पहचान को बरकरार रखना है. जिस तरह गंगा और यमुना नदी का अपना अपना महत्व है उसी तरह सरयू नदी का भी अपना महत्व है. घाघरा का नाम बदलने के लिए कटियार ने सरकार को धन्यवाद भी दिया.