वाराणसी. भोजपुरी फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का बीएचयू हॉस्पिटल में देर रात निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ ठीक नहीं था. उन्हें ब्रेन हैमरेज के चलते बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा कि,कल रात्रि 11 पहर मेरे गुरू भगवान पिता पंडित श्यमनारायण शुक्ला जी का वाराणसी मैं स्वर्गवास हो गया. आज अंतिम संस्कार मणिकर्णिकाघाट पर होगा 2 पहर.
गौरतलब है कि रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल पिछले काफी महीने से बीमार चल रहे थे. उनको इलाज़ के लिए मुंबई ले जाया गया था. दो हफ्ते पहले ही उन्हें मुंबई से वाराणसी लाया गया था. जहां बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में बीती रात निधन हो गया. कहा ये जाए रहा है कि रवि किशन के पिताजी पंडित श्यमनारायण शुक्ला भगवान शिव के बड़े भक्त थे. इसके चलते ही उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की की इच्छा व्यक्त की थी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुःख
उत्तर प्रदेश के सीएम ने गोरखपुर से सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल के निधन पर ट्वीट कर दुःख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री @ravikishann जी के पिता जी पं. श्यामनारायण शुक्ला जी के निधन की सूचना पाकर व्यथित हूँ। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की क्षमता दें.