उन्नाव. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नाव पहुंचकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने वाली रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात करते हुए उन्हें उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार को 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद भी दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगभग 15 से 20 मिनट तक पीड़िता के घर पर परिजनों के बीच मौजूद रहे. मुलाक़ात के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार पीड़िता बेटी को को न्याय मांगने के बाद भी नहीं दे पाई यह देश का दुर्भाग्य है की पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. आज सूबे की हालत यह की सीएम तक मामला पहुँचने के बाद भी न्याय नहीं मिलता है ऐसी सरकार से किसी को क्या कोई फायदा है. जिससे न्याय ही न मिले.
अखिलेश ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि, ऐसे अपराध बीजेपी सरकार में लगातार हो रहें हैं. सरकार भेदभावपूर्ण रवैये के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री की भाषा से आप अंदाज़ा लगा सकते है वो कहते हैं कि ठोंक दो.
इलाज़ के दौरान हैलट में हो गयी थी पीड़िता की मौत
23 वर्षीय महिला ने 16 दिसंबर को उन्नाव एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़कर आग लगा ली थी. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को बचाकर जिला अस्पताल पहुँचाया. जहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल भेज दिया था. जहाँ उसने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया था.