सपा कार्यकर्ताओं ने खून से लथपथ हालत में किया, योगी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

22 NOV 2019
153  
0

बरेली:  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरेली में नवनिर्मित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर गुरुवार को किया अनोखा प्रदर्शन. सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ पैर और सिर पर पट्टी बांधी और खून से लथपथ हालत में हॉस्पिटल पहुंच गए. हॉस्पिटल जा कर सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बात दरअसल  ये है की बरेली में अखिलेश सरकार के दौरान 300 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया था. जो लगभग अखिलेश सरकार में ही बनकर तैयार हो चुका था. कुछ छोटे-मोटे काम बाकी होने की वजह से यह हॉस्पिटल अभी तक चालू नहीं हो पाया। 

सपा के वर्तमान जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि बीजेपी के राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार ख़राब होती जा रही हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्दी ही मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

इस दौरान सपाइयों ने बरेली के नवनिर्मित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में टूटे-फूटे हाथ, पैर और सिर में पट्टी बांधे और खून से लथपथ होकर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि यह किसी एक्सीडेंट में या किसी मारपीट में घायल नहीं हुए, न ही पुलिस ने इनके साथ मारपीट की. बस इन लोगों इस तरीके से पट्टी बाँधी हुई थी जो खून से लथपथ दिख रही थी. 


leave a comment