leave a comment
जीरादेई प्रखंड क्षेत्र जीरादेई निवाशी शिवानी कुमारी ने इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास होकर क्षेत्र में परचम लहराया है शिवानी कुमारी जीरादेई पोस्ट ऑफिस के जिडियस पैकर हरिकेश प्रसाद जी की पुत्री है।बात दे कि हरिकेश जी नौकरी पेशे के साथ एक सामाजिक व्यक्ति भी है जो कि समाज के हर अच्छे कामो में बढ़चढ़ के भाग लेते है।उनकी लड़की के इस सफलता को लेकर हरिकेश जी को बहुत सारे सामाजिक व्यक्तयो ने बधाई दी।शिवानी ने अपने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।