शिवानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में लहराया परचम।

01 APR 2023
37  
0

 

जीरादेई प्रखंड क्षेत्र जीरादेई निवाशी शिवानी कुमारी ने इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास होकर क्षेत्र में परचम लहराया है शिवानी कुमारी जीरादेई पोस्ट ऑफिस के जिडियस पैकर हरिकेश प्रसाद जी की पुत्री है।बात दे कि हरिकेश जी नौकरी पेशे के साथ एक सामाजिक व्यक्ति भी है जो कि समाज के हर अच्छे कामो में बढ़चढ़ के भाग लेते है।उनकी लड़की के इस सफलता को लेकर हरिकेश जी को बहुत सारे सामाजिक व्यक्तयो ने बधाई दी।शिवानी ने अपने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।


leave a comment