रायबरेली : संगठन को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस अपने पदाधिकारियों को दे रही है ट्रेनिंग

23 JAN 2020
186  
0

रायबरेली. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इस समय अपने दो दिनों के रायबरेली दौरे पर हैं. रायबरेली पहुँचने के तुरंत बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी के जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस 

कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को पार्टी के संगठन को बूथ लेवल पर बेहतर बनाने के साथ ही किसानों के मुद्दे पर सूबे की योगी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर सड़क से संसद तक और ब्लाक से लेकर राजधानी तक प्रर्दशन करने का प्लान बनाया गया. 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष और शहरी अध्यक्षों को ट्रेनिंग दिलाई जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि नये निर्वाचित पार्टी पदाधिकारियों को कांग्रेस की विचारधारा, इतिहास, राजनीतिक दर्शन, भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुडी जानकारी प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही जिला स्तर पर गठित होने वाली पूरी जिला कमेटी की जिम्मेदारी भी तय की गई है. इस बैठक में शहर अध्यक्षों को बूथ लेवल पर मैनेजमेंट और कमेटियों के निर्माण के साथ ही सोशल मी़डिया इस्तेमाल के लिये भी ट्रेनिंग मुहैया कराई गयी है.


leave a comment