पंजाब :कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब को अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी है. चन्नी आज राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.जानकारी के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल के कारण, केवल 40 लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की अनुमति है, जिसमें 20 नेता और उनके परिवार के 20 सदस्य शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चंडीगढ़ गई हैं लेकिन वे सीधे शिमला के लिए रवाना होंगी और शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी.बता दें, वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. 58 वर्षीय चन्नी सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने चन्नी के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी.