16 को होगी 'स्वस्थ्य बच्चे-स्वस्‍थ्य अमेठी' कार्यक्रम की शुरुआत

12 DEC 2019
468  
0

अमेठी. केन्द्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों के लिए एक पहल शुरू की है. जिसको 'स्वस्थ्य बच्चे-स्वस्‍थ्य अमेठी' का नाम दिया गया है. इसके अन्तर्गत दिसंबर माह की 16 ताऱीख को अमेठी जनपद के तकरीबन 5 हज़ार बच्चों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण करने के साथ ही उनके परिजनों को पूरक आहार और पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन अमेठी जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों के अलावा दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया जायेगा. इस स्वास्थ्य जांच कैंप में बच्चों के टीकाकरण, आयरन सीरप व डिवार्मिंग की खुराक के साथ ही पोषण की पूरी जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही है.वहीँ स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि कम से कम 5000 हज़ार बच्चों को इसका लाभ मिले.  


5 साल तक के बच्चों को मिलेगा लाभ 

अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव  ने बताया कि इस योजना का लाभ 5 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश से इस कार्यक्रम की शुरुआत की की जा रही है. जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों में व्याप्त कुपोषण की कमी को दूर करके उन्हें स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाया जाये और जिससे शिशु मृत्युदर को कम करने में मदद मिले.
  


 


leave a comment