प्रियंका ने काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ समेत इन मंदिरों के किये दर्शन

10 JAN 2020
175  
0

वाराणसी. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने वाराणसी दौरे में तीन प्रमुख मंदिरों संत रविदास मंदिर, श्री मठ और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करके ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया. सबसे पहले प्रियंका ने भैंसासुर घाट पर बने संत रविदास मंदिर पहुंची. वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने तुरंत  सबसे पहले तो उप प्रधानमंत्री और दलितों के नेता रहे जगजीवन राम की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया. फिर दूसरी मंजिल पर स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की.

मठ से मिली माला को गले में पहना 

इस दौरान प्रियंका लोगों से मुलाकात करके पंच गंगा घाट पर श्री मठ पहुंचीं. जहां पर भगवान राम और सीता की पूजा की जाती है. प्रियंका ने मठ में पूजन करके दीप जलाया. प्रियंका इस दौरान वहां के संतों से मिली. उनको मठ की तरफ से किताबे और एक माला भी भेंट स्वरुप दी गयी. प्रियंका ने मठ से मिली माला को तुरंत माथे पर स्पर्श करके गले में पहन ली. मठ के परिसर में प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जताने के दौरान जेल भेजे गये लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने की इस लड़ाई में कूदने के लिए सभी को बहुत- बहुत धन्यवाद.


 


leave a comment